कांगड़ा : लोक अदालतों में समझौते से 15.69 करोड़ की वसूली

WhatsApp Channel Join Now
कांगड़ा : लोक अदालतों में समझौते से 15.69 करोड़ की वसूली


कांगड़ा : लोक अदालतों में समझौते से 15.69 करोड़ की वसूली


धर्मशाला, 14 सितंबर (हि.स.)। जिला कांगड़ा के सभी न्यायालयों में शनिवार को लोक अदालतों के आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कांगड़ा राजीव बाली की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें प्री-लिटिगेशन, एनआईएक्ट, धन वसूली के मामले, श्रम विवाद, जरूरी सेवाओं संबंधित मामले (बिजली तथा जल बिल मामले आदि), खर्चे के मामले, अपराधिक कंपाउडेबल मामले, मोटर दुर्घटना, दावा अधिकरण के केस, वैवाहिक मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले व राजस्व मामलों का निपटारा किया गया। लोक अदालत में 7136 मामलों में समझौता किया गया तथा कुल 15 करोड़ 39 लाख 80 हजार 382 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story