सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को एग्रीस्टैक पोर्टल पर करवाना होगा पंजीकरण
धर्मशाला, 02 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकरण करने पर किसानों को एक विशेष पहचान नंबर मिलेगा और आने वाले समय में कृषि से सम्बंधित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके पास यह विशेष पहचान नंबर होगा।
उन्होंने कहा कि किसान अपना पंजीकरण किसी भी नजदीकी लोकमित्र केंद्र में जाकर करवा सकते हैं यह पंजीकरण सभी लोकमित्र केंद्र में निशुल्क कराया जा सकता है। सरकार द्वारा प्रत्येक सफल पंजीकरण के लिए लोकमित्र केंद्र को 12 रुपये दिए जा रहे हैं। इसलिए सभी किसान इस निशुल्क सेवा का लाभ उठाएँ। इसके अतिरिक्त किसान अपने मोबाइल फोन से भी एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकरण कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए किसान अपना आधार कार्ड, आधार से जुड़ा फोन तथा अपनी जमीन के किसी भी भाग का जमाबंदी ततीमा या अपना कोई भी खसरा नंबर लेकर लोकमित्र केंद्र में जाएं तथा अपना पंजीकरण करवाएं। उन्होंने जिला के राजस्व विभाग के ग्रामीण स्तर के अधिकारियों से कहा कि जिन किसानों के पास उनकी जमीन का खाता खतौनी नंबर नहीं है उन्हें उनकी जमीन का खाता खतौनी नंबर उपलब्ध करवायें तथा पोर्टल में एंट्री होने के उपरांत पोर्टल में इसे मंजूरी भी दें। इसके साथ ही लोकमित्र केंद्र के मालिक जल्दी से जल्दी किसानों की एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकरण के कार्य को पूरा करें। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसानों को इस सम्बन्ध में कोई भी समस्या हो ता कृषि विभाग के नजदीकी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

