विधायक केवल सिंह पठानिया का नॉर्वे में अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयन

WhatsApp Channel Join Now
विधायक केवल सिंह पठानिया का नॉर्वे में अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयन


धर्मशाला, 10 अप्रैल (हि.स.)। कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा के क्षेत्र से विधायक एवं पावरलिफ्टिंग इंडिया के उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय रेफरी केवल सिंह पठानिया का चयन नॉर्वे के ड्रामेन में आयोजित होने वाली विश्व क्लासिक एवं सुसज्जित बेंच प्रेस चैंपियनशिप में भारतीय पावरलिफ्टिंग टीम के प्रतिनिधि के रूप में हुआ है। ड्रामेन में यह प्रतियोगिता 17 से 24 मई 2025 तक आयोजित की जाएगी। केवल सिंह पठानिया पूर्व में अमेरिका, कनाडा, दुबई, इंग्लैंड, रूस जैसे देशों में भी भारतीय टीम के मैनेजर रह चुके हैं और उनका अनुभव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की टीम के लिए एक मजबूत स्तंभ साबित होगा।

उधर उनके चयन से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके इस चयन से खासकर युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और खेलों के प्रति जागरूकता और उत्साह को नई दिशा मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story