उपमुख्य सचेतक ने द्रमण में सब्जी मंडी के निर्माण के लिए किया भूमि का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
उपमुख्य सचेतक ने द्रमण में सब्जी मंडी के निर्माण के लिए किया भूमि का निरीक्षण


धर्मशाला, 19 अगस्त (हि.स.)। उपमुख्य सचेतक एवं विधायक केवल सिंह पठानिया ने सोमवार को शाहपुर के द्रमण में सब्जी मंडी के निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को सब्जी मंडी के निर्माण के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर हल्के में सब्जी मंडी खुलने से रोजगार के अवसर युवाओं एवं स्थानीय जनता को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि फोरलेन के चलते द्रमण में कई दुकानदार प्रभावित हुए हैं उन के लिए सब्जी मंडी द्रमण में खुलना वरदान सिद्ध साबित होगी। पठानिया ने कहा कि जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी करके सब्जी मंडी के निर्माण कार्य की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी ताकि प्रभावित दुकानदारों के साथ साथ किसानों को भी लाभ मिल सके।

उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि शाहपुर विस क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी है तथा इन सभी विकास कार्यों को समयबद्व पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए तथा नियमित तौर पर विकास कार्यों का निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story