कारगिल दिवस : धर्मशाला में वीरों को किया नमन

WhatsApp Channel Join Now
कारगिल दिवस : धर्मशाला में वीरों को किया नमन


कारगिल दिवस : धर्मशाला में वीरों को किया नमन


धर्मशाला, 26 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शुक्रवार कोP उपायुक्त कार्यालय परिसर में बलिदानी वीरों को नमन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने इस दौरान सभी कर्मचारी - अधिकारियों को देश के वीर जवानों के बलिदानों को हमेशा स्मरण करने और देश के गौरवमय इतिहास की रक्षा के लिए तत्पर रहने का संकल्प भी दिलाया। शपथ के उपरांत डीसी ने कारगिल विजय दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन उन सभी बलिदानी वीरों को याद कर उनके बलिदान को नमन करने का है जिन्होंने मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए। उन्होने कहा कि देश के सैनिकों ने हर मौके पर बहादुरी का परिचय देते हुए दुश्मन को मुंहतोड़ जबाब दिया है। सैनिकों के त्याग और बलिदान के चलते ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी सैनिक सीमाओं की रक्षा के लिए डटे रहते हैं। उन्होंने देश की एकता-अखंडता के लिए सदैव तत्पर रहने वाले वीर जवानों के बलिदान को हमेशा याद रखने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story