जेबीटी के 21 पदों के लिए भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की काउंसलिंग 28 से

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 05 अक्टूबर (हि.स.)।

जेबीटी शिक्षकों के 21 पदों को बैच आधार पर भरने के लिए भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की काउंसलिंग 28 व 29 अक्तूबर को धर्मशाला में निर्धारित की गई है। उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने बताया कि काउंसलिंग नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में आयोजित की जाएगी, जिसमें 28 अक्तूबर को जिला कांगड़ा से संबंध रखने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जबकि अन्य जिलों के अभ्यर्थियों के लिए 29 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की गई है।

इस चयन प्रक्रिया में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिनका नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज है तथा आर एंड पी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करते हैं। उन्होंने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में सामान्य वर्ग की 13, अन्य पिछड़ा वर्ग की तीन, अनुसूचित जाति की चार तथा अनुसूचित जनजाति के एक पद को भरने के लिए काउंसलिंग की जाएगी।

आवेदन फार्म वेबसाइट पर उपलब्ध

उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने बताया कि उक्त पदों के लिए आवेदन प्रपत्र, आर एंड पी नियमों की काॅपी, आवश्यक दस्तावेजों और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी कार्यालय की वेबसाइट www.ddeekqngra.in पर उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रार्थी कार्यालय की वेबसाइट से बायोडाटा फार्म डाउनलोड कर उसे काउंसलिंग वाले दिन साथ लेकर आएं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story