सीवरेज पानी के रियूज को लेकर मंथन, जल शक्ति विभाग ने इसे धरातल पर उतारने के लिए बनाई योजना

सीवरेज पानी के रियूज को लेकर मंथन, जल शक्ति विभाग ने इसे धरातल पर उतारने के लिए बनाई योजना
WhatsApp Channel Join Now
सीवरेज पानी के रियूज को लेकर मंथन, जल शक्ति विभाग ने इसे धरातल पर उतारने के लिए बनाई योजना




धर्मशाला, 22 मार्च (हि.स.)। विश्व जल दिवस के मौके पर शुक्रवार को जल शक्ति विभाग कांगड़ा-चंबा के अधिकारियों ने सीवरेज पानी के रियूज को लेकर मंथन कर इसे धरातल पर उतारने के लिए योजना बनाई। विभाग के चीफ इंजीनियर सुरेश महाजन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपस्थित कांगड़ा व चंबा जिलों के एससी और एक्सियन ने अपने अपने सुझाव दिए। इसके अलावा एनर्जी कंजरवेशन, जल संरक्षण, पेयजल योजनाओं और पर्यावरण संबंधित अहम मसलों पर मंथन कर इनके लिए धरातल पर काम करने का मास्टर प्लान बनाया गया।

जल शक्ति विभाग की ओर से विश्व जल दिवस मनाया गया। इस दौरान कांगड़ा चंबा जोन के तमाम अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता मौजूद रहे। विभाग के उतरी क्षेत्र के चीफ इंजीनियर सुरेश महाजन ने बताया कि बैठक में विभाग की ओर से आम जनमानुष तक पहुंचाई जाने वाली तमाम योजनाओं पर जहां विस्तृत चर्चा हुई तो वहीं अब ग्रामीण स्तर पर सीवेज योजना पर काम करने और उसके पानी का रियूज करने को लेकर खाका तैयार किया गया।

उन्होंने बताा कि सरकार की योजनाओं को कैसे धरातल पर उतारना है इस पर सभी ने अपने अपने सुझाव दिये हैं। उन्होंने कहा कि हर गांव घर तक जल पहुंचे, सिंचाई की सुविधा मिले, सीवरेज समस्या का सुचारू हल हो इस दिशा में कई योजनाएं लागू की जा रही हैं। उन योजनाओं पर ऐसे तो विभाग बड़ी ही संजीदगी के साथ वर्षों से काम कर रहा है लेकिन इसे कैसे आधुनिक तकनीक के जरिये इंप्लीमेंट किया जाये इस पर गहनता से विचार-विमर्श हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story