त्रियुंड के लिए ट्रैकिंग पर निकला इजरायली नागरिक लापता, सर्च ऑपरेशन शुरू

WhatsApp Channel Join Now
त्रियुंड के लिए ट्रैकिंग पर निकला इजरायली नागरिक लापता, सर्च ऑपरेशन शुरू


धर्मशाला, 10 जून (हि.स.)। धर्मशाला के ऊपरी क्षेत्र त्रियुंड ट्रैकिंग रूट से एक इजरायली नागरिक के लापता होने का मामला सामने आया है। लापता इजरायली नागरिक की पहचान सैमुअल वेंगरिनोविच (उम्र 35 से 40 साल) के रूप में हुई है जो बीते 6 जून को ट्रैकिंग पर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। वापस नही लौटने पर सैमुअल की साथी एडिबलम ने इसकी सूचना मैक्लोडगंज पुलिस को इसकी सूचना दी। सैमुअल और एडिबलम धर्मकोट क्षेत्र में ठहरे हुए हैं।

उन्होंने पुलिस को बताया कि 5 लोग ट्रैकिंग पर गए थे। मगर, सैमुअल वेंगरिनोविच ट्रेकिंग के वक्त कहीं खो गए हैं। उधर इस घटना के बाद कांगड़ा जिला प्रशासन ने सैमुअल वेंगरिनोविच की खोज में तत्काल सर्च अभियान शुरू किया है। पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीएमए की संयुक्त टीमें लापता इजरायली नागरिक को त्रियुंड, इंद्रहार पास, जोत और आसपास के दुर्गम इलाकों में तलाश कर रही हैं। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है, लेकिन फ़िलहाल सैमुअल वेंगरिनोविच का कोई सुराग नहीं लग पाया।

वहीं कांगड़ा जिला प्रशासन ने पर्यटकों और ट्रैकर्स से अपील की है कि वें ट्रैकिंग पर निकलने से पहले स्थानीय पुलिस को सूचित करें और मौसम, सुरक्षा व मार्ग संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें।

इजरायली दूतावास को दी गई सूचना : एसपी

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी प्रदेश सरकार के माध्यम से दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास को भेज दी गई है। प्रशासन सर्च ऑपरेशन पर लगातार नजर बनाए हुए है और टीमें हाई अलर्ट पर हैं। लापता सैमुअल को ढूढंने के प्रयास चल रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story