आईपीएल मैच के लिए वीरवार से लगेगें टिकट काउंटर, क्रिकेट प्रेमी कर रहे थे बेसब्री से इंतजार

आईपीएल मैच के लिए वीरवार से लगेगें टिकट काउंटर, क्रिकेट प्रेमी कर रहे थे बेसब्री से इंतजार
WhatsApp Channel Join Now
आईपीएल मैच के लिए वीरवार से लगेगें टिकट काउंटर, क्रिकेट प्रेमी कर रहे थे बेसब्री से इंतजार










धर्मशाला, 01 मई (हि.स.)। धर्मशाला में आईपीएल मैच के लिए क्रिकेट प्रेमियों को वीरवार से ऑफ लाइन टिकट मिलना शुरू हो रहे हैं। क्रिकेट प्रेमी जब से ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हुई है, तब से विभिन्न माध्यम से यह जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे थे कि ऑफलाइन टिकट कब से मिलेंगे। ऑनलाइन माध्यम से टिकट खरीदने को कई क्रिकेट प्रेमी दिक्कत भरा काम बताते हुए आफलाइन टिकट खरीदने को तरजीह देते हैं। ऐसे में अब वीरवार को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक ऑफलाइन माध्यम से टिकट खरीदे जा सकेंगे। पांच मई के आईपीएल मैच के टिकट रेटस में फ्रेंचाइजी ने बढ़ोतरी की है, लेकिन दर्शकों का उत्साह बरकरार है।

दर्शक अपने चहेते खिलाड़ियों को विश्व के बेहतरीन स्टेडियम धर्मशाला में मैच के दौरान नजदीक से चौक्के-छक्के लगाते हुए देखना चाहते हैं। जब से ऑनलाइन टिकट के प्रिंट मिलना शुरू हुए हैं, तब से क्रिकेट प्रेमी आफलाइन टिकट के लिए भी एचपीसीए स्टेडियम के चक्कर लगाते आ रहे हैं, जिनका इंतजार वीरवार को खत्म हो जाएगा।

उधर, एचपीसीए के डायरेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि वीरवार से आफलाइन टिकट मिलना शुरू हो जाएंगे। सुबह 11 बजे से आफलाइन माध्यम से क्रिकेट प्रेमी शाम छह बजे तक टिकट खरीद सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story