आईपीएल मैचों के सफल आयोजन को इंद्रूनाग के दर पंहुची एचपीसीए, हवन व भंडारे का किया आयोजन
धर्मशाला, 21 अप्रैल (हि.स.)। अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल के होने वाले दो मैचों के सफल आयोजन के लिए रविवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एचपीसीए इंद्रुनाग के दर पंहुची। एचपीसीए के पदाधिकारियों ने इस दौरान मंदिर पंहुचकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर सुबह 10 बजे मंदिर में हवन व पूजापाठ हुआ, जबकि दिन में भंडारे का भी आयोजन किया गया। एचपीसीए के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के दो मैचों के सफल आयोजन को लेकर मन्नत मांगी गई।
एचपीसीए के डायरेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल मैचों के सफल आयोजन के लिए एचपीसीए बाबा इंद्रूनाग मंदिर में पूजा अर्चना के साथ भंडारे का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि बाबा इंद्रूनाग ने हमेशा उनकी मन्नत को पूरा किया है।
उल्लेखनीय है कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में किसी भी मैच से पूर्व एचपीसीए बारिश के देवता इंद्रूनाग के मंदिर में बारिश न हो इसके लिए मन्नत मांगते हैं।
गौरतलब है कि इस बार धर्मशाला स्टेडियम में आगामी पांच और नौ मई को दो मैचों का आयोजन होगा। पांच मई को किंग्ज इलैवन पंजाब के साथ चेन्नई सुपर किंग्ज की जबकि नौ मई को राॅयल चैलेंजर बैंगलोर के साथ भिड़ंत होगी। पांच मई को होने वाला मैच दिन में साढ़े तीन बजे से शुरू होगा। जबकि नौ मई का मैच देर शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।
तीन मई को पंजाब और चेन्नई की टीमें पंहुचेगी धर्मशाला
धर्मशाला में पांच मई को खेले जाने पहले आईपीएल मैच के लिए पंजाब किंग्स इलैवन और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें तीन मई को धर्मशाला पंहुच जाएंगी। इसके बाद नौ मई के मैच के लिए राॅयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम दो दिन पूर्व यानि सात मई को धर्मशाला पंहुचेगी। एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने बताया कि किंग्स इलैवन पंजाब टीम की आपरेशन टीम भी जल्द ही धर्मशाला पहुंच जाएगी तथा वह सभी तरह की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।
अगले दो या तीन दिन के अंदर आनलाइन टिकटों की बिक्री होगी शुरू
संजय शर्मा ने बताया कि धर्मशाला में होने वाले मैचों के लिए टिकटों की आनलाइन बिक्री अगले दो या तीन दिनों में शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि आज मोहाली में पंजाब का आखिरी मैच है तथा इसके बाद अब धर्मशाला मैच की टिकटें आनलाइन बिकना शुरू होंगी। आफलाइन टिकटों के लिए आखिरी सप्ताह में कांउटर लगने की उम्मीद है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।