आईपीएल : पंजाब किंग्स इल्वेन के बाद चेन्नई की टीम पंहुची धर्मशाला, पांच मई को मुकाबला

WhatsApp Channel Join Now
आईपीएल : पंजाब किंग्स इल्वेन के बाद चेन्नई की टीम पंहुची धर्मशाला, पांच मई को मुकाबला










धर्मशाला, 03 मई (हि.स.)। धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में पांच मई को खेले जाने वाले आईपीएल मैच के लिए पंजाब किंग्स इल्वेन के बाद शुक्रवार को चेन्नई की टीम भी धर्मशाला पंहुच गई। दोपहर करीब एक बजे दिल्ली से टीम का ऑफिशियल स्टाफ और खिलाड़ी गगल एयरपोर्ट पर उतरे। इसके बाद सभी खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धर्मशाला के कंडी स्थित होटल रेडिसन ब्लू लाया गया। इससे पूर्व गगल एयरपोर्ट पंहुचने पर टीम के खिलाड़ियों का स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक भी एयरपोर्ट पर उनकी झलक पाने के बेताब दिखे। गौरतलब है कि धर्मशाला में खेले जाने वाले इस सीजन के दो आईपीएल मैचों में पहला मैच पांच मई को पंजाब किंग्स इल्वेन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद नौ मई को पंजाब और रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की टीम के बीच मैच खेला जाना है। उधर पंजाब की टीम के धर्मशाला पंहुचने के बाद कल शुक्रवार को चेन्नई की टीम धर्मशाला पंहुचेगी।

दोनों टीम के खिलाड़ी शनिवार को करेंगे अभ्यास

पंजाब किंग्स और चेन्नई की टीम के खिलाड़ी कल शनिवार को स्टेडियम पंहुचकर अभ्यास करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक पंजाब के खिलाड़ी दोपहर बाद दो बजे से लेकर पांच बजे तक पसीना बहाएंगे। जबकि शाम छह बजे से रात नौ बजे तक चेन्नई की टीम अभ्यास करेगी।

छह मई को आरसीबी की टीम पंहुचेगी धर्मशाला

उधर नौ मई के मैच के लिए आरसीबी की टीम छह मई की धर्मशाला पंहुचेगी। नौ मई को पंजाब धर्मशाला में आरसीबी के साथ अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story