कांगड़ा में दो दिनों में निपटाए गए इंतकाल के 6121 मामले
धर्मशाला, 01 फरवरी (हि.स.)। कांगड़ा जिला में 30 तथा 31 जनवरी को आयोजित राजस्व लोक अदालतों में प्रदेश भर में सबसे अधिक इंतकाल व तकसीम के मामले निपटाए गए हैं। जिला में इस दौरान इंतकाल के 6121 मामले तथा तकसीम के 391 मामले निपटाए गए हैं।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि इन दो दिनों में कांगड़ा जिला ने प्रदेश में सबसे ज्यादा इंतकाल के मामले निपटाए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक आयोजित विभिन्न राजस्व लोक अदालतों में इंतकाल के 21 हजार 483 तथा तकसीम के 1133 मामले निपटाए जा चुके हैं।
उपायुक्त ने बताया कि हर माह के अंतिम दो दिन राजस्व लोक अदालतों के आयोजन के लिए निर्धारित किए गए हैं ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके और इंतकाल तथा तकसीम के मामलों का निदान सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से इंतकाल तथा तकसीम के लटके मामलों को अब राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से निपटाया जा रहा है। जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।