ज्वाली तथा कांगड़ा उपरोजगार कार्यालय में होंगे साक्षात्कार

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 22 अप्रैल (हि.स.)।

एचआर इंडस्ट्रीज जालंधर, पंजाब द्वारा आईटीआई ऑपरेटर (केवल पुरूष) के 50 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता आईटीआई (फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मोटर मैकेनिक) तथा आयु 18 से 35 वर्ष रखी गई है। कम्पनी द्वारा रूपये 14 हजार प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो 23 अप्रैल को उप रोज़गार कार्यालय, ज्वाली और 26 अप्रैल को उप रोज़गार कार्यालय कार्यालय में सुबह 10ः30 बजे पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।

उन्होंने सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले https://eemis.hp.nic.in

पर अपनी ई-मेल आईडी या मोबाइल नम्बर से लोगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही एचआर इंडस्ट्रीज की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story