पीएमजीएसवाई के चरण तीन के तहत हिमाचल को सड़कों व पुलों के लिए 3204.91 करोड़ स्वीकृत

WhatsApp Channel Join Now
पीएमजीएसवाई के चरण तीन के तहत हिमाचल को सड़कों व पुलों के लिए 3204.91 करोड़ स्वीकृत


धर्मशाला, 5 अगस्त (हि.स.)। केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण तीन के तहत हिमाचल प्रदेश को 3204.91 करोड़ स्वीकृत किये गए हैं। इस धनराशि से राज्य में 299 सड़क परियोजनाएं तथा 22 पुलों का निर्माण होगा। केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी सोमवार को राज्य सभा सांसद इन्दु बाला गोस्वामी द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में दी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 के दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार को 624.76 करोड़ रूपये की केन्द्रीय सहायता राशि जारी की गई। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने प्रधानमन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के हिमाचल प्रदेश के पहले और दूसरे चरण के अन्तर्गत शुरू की गई सड़क परियोजनाओं की समाप्ति की समय सीमा मार्च 2024 और तीसरे चरण के अन्तर्गत शुरू की गई सड़क परियोजनाओं की समाप्ति की समय सीमा मार्च 2025 तय की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story