न्यूअस धर्मशाला 11 और 12 मई को आयोजित करेगा इंडो इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर

न्यूअस धर्मशाला 11 और 12 मई को आयोजित करेगा इंडो इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर
WhatsApp Channel Join Now
न्यूअस धर्मशाला 11 और 12 मई को आयोजित करेगा इंडो इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर








धर्मशाला, 29 अप्रैल (हि.स.)। न्यूअस धर्मशाला की ओर से 11 और 12 मई को इंडो इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर आयोजित किया जाएगा। यह फेयर जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते हेरिटेज बैंक्वट हॉल नरवाणा में किया जाएगा। इस मौके पर भारतीय और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि एक ही स्थान पर होंगे। इसमें जमा दो के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे छात्रों, कालेज जा रहे छात्रों और जो अंतरराष्ट्रीय प्रवेश के लिए खोज रहे हैं, उन सभी के लिए विशेष मौके उपलब्ध रहेंगे।

न्यूयूएस के डायरेक्टर दिनेश शर्मा ने मंगलवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि इस इंडो इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर में 15 से 20 विदेशी विश्वविद्यालय और 10 भारतीय विश्वविद्यालय और पांच कॉलेज शामिल होंगे। इसमें बच्चों को आगामी फील्ड के बारे में सही जानकारी मिल पाएगी। जिसमें आर्टिफिशियल इंटलीजेंस, साईबर, डाटा सहित कई नई तरह के कोर्स व स्किल सीखने की जरूरत आज के समय में है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बैंकों को इस एजुकेशन फेयर में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं, ताकि भारतीय विश्वविद्यालयों के लिए शिक्षा ऋण और विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए भी उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के इच्छुक सभी छात्र हिस्सा ले सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Share this story