चक्की खड्ड में अवैध खनन, तीन जेसीबी व आठ ट्रैक्टर जब्त

WhatsApp Channel Join Now
चक्की खड्ड में अवैध खनन, तीन जेसीबी व आठ ट्रैक्टर जब्त


धर्मशाला, 19 अगस्त (हि.स.)।पुलिस जिला नूरपुर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना नूरपुर की चक्की खडड में सोमवार सुबह अवैध खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये तीन जेसीबी व आठ ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। इस संम्बन्ध में थाना नूरपुर में माइंस एंड मिनिरल्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने इस मामले में आरोपित राजिन्द्र सिंह पुत्र रमेश चंद, पंकज सिह पुत्र जोध सिंह, रंणधीर सिह पुत्र बलंबत सिंह, कुतबदीन पुत्र सराज दीन, पवन सिंह पुत्र मंगर सिह, अर्जुन सिंह पुत्र जैसी राम, जंसवन्दिर पुत्र नरोतम सिंह, मजीत दीन पुत्र शरीफदीन, चनन सिह पुत्र दर्शन सिंह, सैफीदीन पुत्र गामादीन, मीठूदीन पुत्र अबूदीन के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि जिला पुलिस नुरपूर द्वारा साल 2024 में अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए अब तक अवैध खनन अधिनियम के तहत सात मामले दर्ज किये गए हैं। इन मामलों में 27 वाहन पुलिस द्वारा जब्त किये जा चुके हैं। इसके अलावा साल 2024 में अब तक अवैध खनन अधिनियम के अधीन 532 चालान किये गये हैं। अवैध खनन में शामिल 30 वाहनों को जब्त किया गया जा चुका है और आरोपितों से कुल 66 लाख 72 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story