नूरपुर में अवैध खनन पर पुलिस की सख्ती, जेसीबी समेत 11 वाहन जब्त

WhatsApp Channel Join Now
नूरपुर में अवैध खनन पर पुलिस की सख्ती, जेसीबी समेत 11 वाहन जब्त


धर्मशाला, 10 जनवरी (हि.स.)। पुलिस जिला नुरपूर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना फतेहपुर, इंदौरा, नूरपुर और डमटाल के तहत ब्यास नदी में अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बीती देर रात पंजाब और साथ लगते क्षेत्रों से अवैध खनन करने के लिए आने वाले 11 वाहनों को जब्त किया है। इस दौरान 6 ट्रैक्टर, 4 डम्पर व एक जेसीबी को जब्त किया गया है।

एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि जब्त किए गए सभी 11 वाहनों के माईनिंग एक्ट के तहत चालान करके कब्जे में लिया गया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ माईनिंग एक्ट के तहत नियमानुसार आगामी कार्यवाही हेतू चालानों को अदालत में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story