हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की 46वीं वार्षिक एथलीट मीट का हुआ आगाज

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की 46वीं वार्षिक एथलीट मीट का हुआ आगाज
WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की 46वीं वार्षिक एथलीट मीट का हुआ आगाज


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की 46वीं वार्षिक एथलीट मीट का हुआ आगाज


धर्मशाला, 13 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की 46वीं वार्षिक एथलीट मीट का बुधवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रेक में आगाज हुआ। 13 दिसंबर से 16 दिसम्बर तक चलने वाली इंटर कॉलेज एथलेटिक मीट का शुभारंभ उपायुक्त कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने किया। इस मौके पर उपायुक्त ने नेशनल एथलेटिक्स फ्लैग को फहराकर खेलों का विधिवत शुभारंभ किया।

उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि चार वर्ष के बाद यह खेलें हो रही है, ऐसे में अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच है। उन्होंने कहा खेलों में उत्साह के साथ अपनी मेहनत का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि तीन लाख रुपए की राशि धर्मशाला कॉलेज मैदान की मरम्मत के रख रखाव के लिए प्रदान की गई है।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के लगभग 35 महाविद्यालय के विद्यार्थी एथलीट खेल स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 350 के करीब खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं। एथलीट मीट में बॉयज एन्ड गर्ल्ज के बीच एथलेटिक्स के सभी इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 100 मीटर दौड़, 200, 400, 800, 1500, 3000, 5000, 10,000 मीटर दौड़, शॉट पुट, डिसकस थ्रो, जेबलिन थ्रो, हैमर थ्रो, ऊंची कूद, लम्बी कूद, ट्रिपल जम्प, वॉल बोल्ट, 400x100, 400x400 रिले रेस जैसी प्रतियोगिताएं एथलीट में शामिल की गई हैं। इसमें पहले ही दिन सुबह के सत्र में पांच हज़ार किलोमीटर की गर्ल्ज व बॉयज की करवाई गई। इसके साथ ही एक सौ मीटर, हाई जंप व हैमर थ्रो का भी आयोजन करवाया गया। पांच हजार मीटर दौड़ में ज्योति वाला अम्ब ने प्रथम, राशि हमीरपुर व गंगा जोगेंद्रनगर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बॉयज में राहुल मंडी ने प्रथम, विक्रम डीएवी कांगड़ा ने द्वितीय व रोहित जीसी मंडी ने प्राप्त किया।

कॉलेज प्राचार्या डॉ संजीवन कटोच ने बताया कि खिलाड़ियों का भाग लेना भी बहुत बड़ी बात है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन से अन्य छात्रों व युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। साथ ही क्रीड़ा विभाग के प्रो डॉ नरेश मनकोटिया ने बताया ने बताया कि महाविद्यालय धर्मशाला को 5वीं बार मेजबानी करने का अवसर मिला है, और इस बार भी बेहतरीन आयोजन किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story