रेंजर्स-रोवर्स ने दिया स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का संदेश

WhatsApp Channel Join Now
रेंजर्स-रोवर्स ने दिया स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का संदेश


धर्मशाला, 21 सितंबर (हि.स.)।

हिमाचल प्रदेश विवि के क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला की रेंजर्स और रोवर्स यूनिट द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ के अन्तर्गत एक दिवसीय स्वच्छता अभियान शिविर का आयोजन किया गया। स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ क्षेत्रीय केन्द्र के निदेशक प्रो. डी. पी. वर्मा ने हरी झंड़ी दिखाकर किया।

इस अभियान में विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय केंद्र परिसर, खनियारा रोड़ तथा फतेहपुर रोड़ के इर्द-गिर्द फैली प्लास्टिक तथा कचरा एकत्रित कर उपस्थित विद्यार्थियों तथा राहगीरों को ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का सन्देश दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी रोवर्स डॉ. संजीव कुमार तथा रेंजर्स अधिकारी डॉ. सोनिका सहित डॉ. किशोर, डॉ. हेत राम ठाकुर, डॉ. राज कुमार तथा हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story