केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में छात्र परिषद चुनावों में एबीवीपी के दबदबा, 20 विद्यार्थी निर्वाचित
धर्मशाला, 06 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में बुधवार को हुए छात्र परिषद के चुनाव में एबीवीपी के दबदबा रहा है। विवि के तीनों परिसरों धर्मशाला, शाहपुर और देहरा में शुक्रवार को हुए चुनावों में 20 विद्यार्थी निर्वाचित हुए। इनमें नौ विद्यार्थी प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए। पांच स्कूलों में 11 सीटों हेतु 18 उम्मीदवारों के लिए वोट डाले गए। कुल 45 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे, इसमें से सात के नामांकन रद्द हुए और 11 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए। चुनाव अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अंबरीश कुमार महाजन की देखरेख में संपन्न हुए।
केंद्रीय विवि में मौजूदा समय में 12 स्कूल चल रहे हैं। इसके तहत पत्रकारिता, जनसंचार एवं नव मीडिया स्कूल से अबिरल पाण्डेय, गणित, कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान स्कूल से सौरव ठाकुर, धनराज पाण्डेय, भौतिक एवं पदार्थ विज्ञान स्कूल से आदर्श मनकोटिया, दीपांशु लदोहिया, पर्यटन, यात्रा एवं आतिथ्य प्रबंधन स्कूल से अनुराग सूद, अभिनय एवं दृश्य कला स्कूल तथा मानविकी स्कूल से नैना, पायल शर्मा, शिक्षा स्कूल से दीक्षा को निर्विरोध चुना गया है। वहीं स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज, पृथ्वी एवं पर्यावरण विज्ञान स्कूल, भाषा स्कू्ल, जैविक विज्ञान स्कूल और समाज विज्ञान स्कूल में चुनाव हुए। इनमें स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज से गौरव कपूर, मनु राठौर, पृथ्वी एवं पर्यावरण विज्ञान स्कूल से सौरभ डोगरा, भाषा स्कू्ल से आशुतोष शर्मा, हेमराज, जैविक विज्ञान स्कूल से मुकेश वर्मा, बिनोय कुमार, समाज विज्ञान स्कूल से खेम राज शर्मा, रवीना, दीपांशु , नरेश कुमार निर्वाचित हुए।
नई ऊर्जा और नए जोश के साथ होगा काम : कुलपति
विवि के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने छात्र परिषद के सभी विजेता प्रतिनिधियों को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विवि संचालन में छात्र परिषद की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहती है। उम्मीद है कि छात्र परिषद और विश्वविद्यालय प्रशासन साथ मिलकर नए मुकाम हासिल करेंगे। नई ऊर्जा, नए जोश के साथ काम होगा।
वहीं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अंबरीश कुमार महाजन ने भी सभी विजेता और निर्विरोध चुने गए छात्र परिषद के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया सुबह नौ बजे शुरू हुई और एक बजे समाप्त हुई। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सफल हुई। विद्यार्थियों ने न केवल पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अनुशासन बनाए रखा, बल्कि अपनी कक्षाओं में भी नियमित रूप से उपस्थित रहे । उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में छात्र परिषद विवि प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगी और छात्रों को समस्याओं को सुलझाने के लिए अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।