अयोध्या में श्री राम लल्ला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सीयू में सुंदर कांड का आयोजन

अयोध्या में श्री राम लल्ला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सीयू में सुंदर कांड का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या में श्री राम लल्ला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सीयू में सुंदर कांड का आयोजन


धर्मशाला, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में श्री राम लल्ला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सोमवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय में सुंदर कांड का आयोजन किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया। इसके अलावा सीयू के तीनों कैंपस देहरा, शाहपुर और धर्मशाला के कुलसचिवों सहित शिक्षक व छात्र वर्ग भी मौजूद रहा।

कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दिन है। करीब 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रभु श्री राम अयोध्या में बने राम मंदिर में विराजमान हुए हैं उन्होंने कहा कि राम जीवन है, अंनत हैं। देश के स्र्वणिम इतिहास में श्री राम वर्तमान और भविष्य दोनों ही हैं। श्री राम धर्म की परिभाषा हैं। आज उनकी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भारत ने पूरे विश्व को संदेश दिया है जिसमें आने वाले समय में भारत विश्व गुरू बनने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आने वाला समय भारत का है। विकसित भारत के साथ ही भारत को श्रेष्ठ भारत बनाना भी हमारा लक्ष्य है। इस मौके पर उन्होंने सभी को बधाई देते हुए एक श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए अपना सहयोग देने की भी अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story