पर्यटन सप्ताह: कनिष्क व अंतरिक्ष प्रश्नोतरी में और भाषण प्रतियोगिता में अमीषा बनी विजेता

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 25 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के पर्यटन, यात्रा एवं आतिथ्य प्रबंधन विभाग द्वारा पर्यटन सप्ताह के दौरान आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं में बुधवार काे जिला स्तरीय स्कूल प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 12 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता पर्यटन और शांति विषय पर आधारित रही और विद्यार्थियों से समसामयिक और पर्यटन से जुड़े हुए प्रश्नों को पूछा गया। प्रतियोगिता में गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र कनिष्क जरयाल और अंतरिक्ष शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) अर्पित और आदित्य सिंह रहे। तीसरे स्थान पर डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अक्षरा थापा और राज शर्मा रहे।

इसके उपरांत अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में पोस्टर मेकिंग और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जंतु विज्ञान विभाग की छात्रा अमीषा धीमान रही। द्वितीय स्थान पर एमबीए विभाग की निकिता ठाकुर रही। तीसरे स्थान पर जंतु विज्ञान विभाग के छात्र रजत कुमार रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गणित विभाग के छात्र मृदुल रहे। दूसरे स्थान पर वाणिज्य विभाग की छात्राएं अंशिका चैहान और मीनाक्षी रही। तीसरे स्थान पर पत्रकारिता विभाग की छात्राएं प्रतिष्ठा, सिमरन पटियाल और मुस्कान रहीं।

पर्यटन सप्ताह के समन्वयक डॉ. हरीश गौतम ने बताया कि पर्यटन यात्रा एवं आतिथ्य प्रबंधन स्कूल विद्यार्थियों को मंच प्रदान करने का कार्य समय समय पर करता रहता है। इसी कड़ी में आज वेस्ट टू बेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन भी विभाग के माध्यम से किया गया जिसमें 17 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोनिका देवी ने दूसरा स्थान विनायक गुरुंग तीसरा स्थान कृष्णा शर्मा ने अर्जित किया। इसके साथ ही स्कूल के समस्त विद्यार्थियों ने परिसर में सफाई अभियान भी चलाया। जिसमें परिसर के सौन्दर्य को बढ़ाने हेतु पूरी तन्मयता से कार्य किया।

वहीं 26 सितम्बर को पर्यटन यात्रा एवं आतिथ्य प्रबंधन स्कूल राष्ट्रीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है जिसमें 22 टीमों ने पंजीकरण किया है। इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने समस्त स्कूल को बधाई दी। वहीं स्कूल के अधिष्ठाता प्रो. सुमन शर्मा ने कहा कि इस बार का पर्यटन सप्ताह पूर्व में हुए सप्ताहों से अलग है। इस बार अनेक प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है जिससे विश्वविद्यालय के अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों को भी मंच मिल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story