राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर केंद्रीय विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर केंद्रीय विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर केंद्रीय विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन


धर्मशाला, 25 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला के पर्यटन और यात्रा विभाग की ओर से इस वर्ष की थीम ''सतत यात्रा, कालातीत यादें'' के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विवि के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल, पर्यटन विभाग के डीन प्रो. सुमन शर्मा और पर्यटन विभाग के प्रमुख प्रो. आशीष नाग और अन्य शिक्षण संकाय के मार्गदर्शन में समारोह आयोजित किया गया। पर्यटन विभाग के प्रमुख प्रो. आशीष नाग में बताया कि पर्यटन स्कूल के शोधार्थियों द्वारा धर्मशाला निकटवर्ती गांव फ़तेहपुर में एक सामुदायिक पहुंच कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां उनकी मुलाकात स्थानीय कलाकार सोनू कुमार से हुई जो बांस से बनी सजावटी वस्तुओं के हस्तशिल्प निर्माता हैं।

छात्रों ने सोनू के साथ बातचीत की और इन पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों की उत्पादन तकनीकों और लाभों के बारे में सीखा। साथ ही छात्रों ने स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने का भी प्रयास किया। कार्यक्रम के समापन के लिए एक ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता आईएचएम शिमला के प्रिंसिपल डॉ. मुकुल डिमरी ने एक इंटरैक्टिव व्याख्यान दिया और सभी को पर्यटन हितधारकों द्वारा स्थायी प्रथाओं के माध्यम से आगंतुकों के लिए यादगार अनुभव के निर्माण पर जोर देने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story