पोस्टर प्रस्तुति में मृदुल पहले और आशिमा दूसरे स्थान पर

पोस्टर प्रस्तुति में मृदुल पहले और आशिमा दूसरे स्थान पर
WhatsApp Channel Join Now
पोस्टर प्रस्तुति में मृदुल पहले और आशिमा दूसरे स्थान पर


धर्मशाला, 26 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के श्रीनिवास रामानुजन गणित विभाग और वैदिक गणितीय अनुसन्धान केंद्र की ओर से संयुक्त रूप से महान भारतीय गणितज्ञ-श्रीनिवास रामानुजन की 136वी जयंती पर राष्ट्रीय गणित सप्ताह का आयोजन किया गया। विवि के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल के दिशानिर्देश में आयोजित समापन सत्र में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि प्रो. प्रदीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि गणित के क्षेत्र में श्रीनिवास रामानुजन का योगदान अतुलनीय है जिसको भुलाया नहीं जा सकता। इस समारोह में नामीबिया यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नामीबिया से आमंत्रित वक्ता ने गणित विषय में भविष्य के संभावनाओं से प्रतिभागियों को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने श्रीनिवास रामानुजन के गणित में योगदान से भी प्रतिभागियों तथा संकाय सदस्यों को अवगत कराया। केंद्रीय विवि के शाहपुर परिसर के निदेशक प्रो. भाग चंद चौहान ने इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी।

राष्ट्रीय गणित सप्ताह के इस समारोह में भारतीय ज्ञान परम्परा पर आधारित विभिन्न छात्र उन्मुख गतिविधियों जिसमें गणितीय डंब सराज, गणितीय मॉडल, पोस्टर प्रस्तुति, गणितीय रंगोली, पाई अंक प्रतियोगिता, गणितीय प्रश्नोत्तरी और गणितीय वार्ता का आयोजन किया गया, जिनका मुख्य उद्देश्य छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करना तथा उनके अंदर छुपी हुई गणितीय प्रतिभा को उजागर करना रहा।

समारोह में आयोजित सभी गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि प्रो. प्रदीप कुमार, अधिष्ठाता अकादमिक एवं विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक प्रो. राकेश कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story