केंद्रीय विवि धर्मशाला और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के बीच एमओयू
पत्रकारिता के क्षेत्र में शोध अनुसंधान कार्यों को मिलेगा बढ़ावा
धर्मशाला, 13 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का पत्रकारिता, जनसंचार एवं नव मीडिया स्कूल और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय जल्द ही जनसंचार और पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुसंधान कार्यों को मिलकर बढ़ावा देंगे। दोनों संस्थानों के बीच इसी संदर्भ में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
समझौता ज्ञापन के अनुसार दोनों संस्थाभन जनसंचार और पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुसंधान, छात्र विकास गतिविधियाँ, संकाय विकास गतिविधियां तथा सामुदायिक आउटरीच और एक्सटेंशन गतिविधियों के क्षेत्र में आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करने तथा बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। वहीं दोनों संस्थान छात्र और संकाय विकास गतिविधियां जैसे संगोष्ठियों, कार्यशालों तथा व्याख्यान श्रृंखलाओं आदि का आयोजन करेंगे। संकाय और छात्र विनिमय कार्यक्रम होंगे, मीडिया साक्षरता शिविरों, लोक सेवा जागरूकता अभियानों आदि का आयोजन किया जाएगा, दोनों संस्थानों के बीच अनुसंधान संसाधनों का साझाकरण होगा। वहीं समझौता ज्ञापन के अनुसार अनुसंधान डिग्री छात्रों, व्याख्यान, प्रशिक्षण कार्यशालाओं आदि के सह-पर्यवेक्षण जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता को साझा करना और आदान-प्रदान करना रहेगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि निश्चित तौर पर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के साथ हुआ विश्वविद्यालय का यह समझौता ज्ञापन हर क्षेत्र में काफी फायदेमंद साबित होगा। इससे अनुसंधान कार्यों से लेकर छात्र विकास तथा संकाय विकास गतिविधियों आदि को काफी बढ़ावा मिलेगा।
वहीं कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा के अनुसार पत्रकारिता में शोध, अनुसंधान की बहुत संभावनाएं हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ हुआ समझौता इस दिशा में एक कदम है। दोनों संस्थानों के संकाय सदस्य मिलकर काम करेंगे और संगोष्ठियों, कार्यशालाओं तथा व्याख्यान श्रृंखलाओं का आयोजन होगा तो यह दोनों संस्थानों के लिए लाभदायक रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।