केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में देरी के खिलाफ होंगे अब धरने-प्रदर्शन, जन चेतना संस्था ने दी चेतावनी
धर्मशाला, 25 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला कैंपस निर्माण को लेकर हो रही देरी के खिलाफ अब धर्मशाला की जनता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने का मन बना चुकी है। सरकार के खिलाफ जन चेतना संस्था धर्मशाला ने सड़कों पर उतरने का निर्णय लेकर विरोध जताने की पृष्ठभूमि तैयार कर ली है। केंद्रीय विवि धर्मशाला का 14 वर्षों बाद भी निर्माण कार्य शुरू न किए जाने पर संस्था ने कड़ा आक्रोश जताया है। इसके साथ ही संस्था ने मुख्यमंत्री के उस ब्यान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है जिसमे उन्होंने इस बाबत कोई जानकारी न होने की बात कही है।
सोमवार को धर्मशाला में जन चेतना संस्था ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब निर्माण जल्द शुरू न होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिलकर व सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा।
जन चेतना संस्था धर्मशाला के अध्यक्ष एससी धीमान और अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि सीयू के देहरा स्थित व्यास कैंपस का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जबकि धर्मशाला के धौलाधार कैंपस को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बाद अब प्रदेश सरकार को मात्र 30 करोड़ रुपये जमा करवाने हैं। लेकिन अब प्रदेश के मुख्यमंत्री किस आधार पर दोबारा सर्वे करवाये जाने की बात कह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सीयू धर्मशाला को लेकर जिलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से रिपोर्ट प्रदान कर दी गई है, जोकि सही है। ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से कौन से सर्वे करवाए जाने की बात कही जा रही है। ऐसा कौन सी अथॉरिटी राज्य सरकार के पास है, जो केंद्र के विभाग से भी बढ़कर सर्वे करवा सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जो ब्यान दे रहे हैं, वो पुरानी जमीन बनगोटू-चोहला को लेकर कही जा रही है। जबकि जदरांगल की भूमि को लेकर फर्स्ट पेज की क्लियरेंस हो चुकी है, अब मात्र सरकार को 30 करोड़ तीन लाख रुपये जमा करवाने हैं।
जन चेतना के अध्यक्ष एससी धीमान ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस संबंध में गलत जानकारी दी गई है। ऐसे में उन्हें अपनी जानकारी को दरूस्त करके पहले पेज की सहमति के बाद दूसरे के लिए निर्धारित राशि जमा करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही इस संबंध में कार्रवाई न होने पर निराश लोगों को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इसके साथ ही सड़कों में उतरकर धरना-प्रदर्शन भी करेंगे। संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि अब भवन निर्माण कार्य जल्द शुरू करना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।