सीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा नव प्रवेशित छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित
धर्मशाला, 12 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के धौलाधार परिसर में 2024-2026 बैच के नव प्रवेशित एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार छात्रों के लिए एक इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। इंडक्शन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए भविष्य की योजना बनाने के महत्व पर बल दिया तथा उन्हें विश्वविद्यालय में उपलब्ध अवसरों का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कामकाज, उसकी नीतियों, प्रक्रियाओं और संस्कृति का अवलोकन प्रस्तुत किया। इसके अलावा उन्होंने उभरते हुए पत्रकारों को मीडिया उद्योग के कामकाज और इसके द्वारा प्रदान किए जाने वाले व्यापक अवसरों के बारे में भी जानकारी दी।
इससे पूर्व कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना कटोच ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम और इसके साथ जुड़ी शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में स्कूल के अधिष्ठाता डॉ. आर.पी. राय के साथ-साथ संकाय सदस्य डॉ. हर्ष मिश्रा, हरिकृष्णन भास्करन, प्रो. आदित्य कांत और डॉ. मोनिका भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।