सीयू में पर्यटन सप्ताह के तहत कुलपति ने गरली परागपुर हेरिटेज विलेज यात्रा को किया रवाना

WhatsApp Channel Join Now
सीयू में पर्यटन सप्ताह के तहत कुलपति ने गरली परागपुर हेरिटेज विलेज यात्रा को किया रवाना


धर्मशाला, 21 सितम्बर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पर्यटन, यात्रा एवं आतिथ्य प्रबंधन स्कूल द्वारा आयोजित किए जा रहे पर्यटन सप्ताह के पहले दिन शनिवार को कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने गरली परागपुर हेरिटेज विलेज यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विश्वविद्यालय के पर्यटन, यात्रा एवं आतिथ्य प्रबंधन स्कूल द्वारा आयोजित किए जा रहे पर्यटन सप्ताह के तहत निमित स्कूल के विद्यार्थी विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन करेंगे। 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के साथ इसका समापन होगा। इस अवसर पर कुलपति प्रो. बंसल ने कहा कि हेरिटेज भवन, ग्रामों और दर्शनीय स्थलों का पर्यटन में एक अहम रोल है और पर्यटन में अध्ययनरत विद्यार्थी वहां जायेंगे और स्थानीय लोगों से मिल कर पर्यटन के बारे में जानकारी देंगे जो अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो सुमन शर्मा, प्रो. संदीप कुलश्रेष्ठ, प्रो. आशीष नाग, डॉ देवाशीष साहू, डॉ. अरुण भाटिया डॉ. सुंदररमन पर्यटन सप्ताह के समन्वयक डॉ हरीश कुमार और सह समन्वयक डॉ अमरीक सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

वहीं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. हरीश गौतम ने बताया कि 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस पर आर्टिजन लाइव वर्कशॉप और मेगा कल्चरल फंक्शन का आयोजन किया जाएगा। सात दिन तक स्कूल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें हेरिटेज यात्रा, पौधा रोपण, एक दिवसीय सेमिनार, राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता, स्कूल स्तर की क्विज प्रतियोगिता, सफाई अभियान, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, वेस्ट तो बेस्ट प्रतियोगिता, सेल्फी बूथ, कारीगर सजीव कार्यशाला, भाषण प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story