सीयू के देहरा परिसर में टीबी मुक्त अभियान के तहत दीप माला का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
सीयू के देहरा परिसर में टीबी मुक्त अभियान के तहत दीप माला का आयोजन


धर्मशाला, 29 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के देहरा स्थित सप्त सिंधु परिसर में रेड रिबन क्लब और विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग ने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत दीप प्रज्वलन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम समाज विज्ञान स्कूल के अधिष्ठाता डॉ संजीत सिंह ठाकुर और सोशल वर्क विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ. शशि पूनम के निर्देशन में दीपावली के मौके पर आयोजित किया गया, जिसमें कार्यक्रम की संयोजिका समाज कार्य विभाग की प्राध्यापक डॉ. श्वेता शर्मा और समन्वयक समाज कार्य विभाग के शोधार्थी सुरेश रहे।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य दीप प्रज्वलन के माध्यम से लोगों को क्षय रोग (टी बी) के प्रति जागरूक करना भारत को टीवी मुक्त बनाने के प्रति जागरुक करना रहा। एक दिवसीय इस कार्यक्रम में साहित्य कला विभाग के प्राध्यापक, समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों के साथ- साथ अर्थशास्त्र विभाग और साहित्य कला विभाग के शोधर्थियों और और अन्य विभागों के विद्यार्थियों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया और दीप प्रज्वलन के माध्यम से टी.बी.के बारे में लोगों को जागरुक किया और टी बी के बारे में उनका ज्ञान बढ़ाया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story