सीयू में एंटी रैगिंग सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन
धर्मशाला, 20 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के शाहपुर परिसर में श्रीनिवास रामानुजन गणित विभाग की ओर से एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता के साथ “रैगिंग के विद्यार्थी जीवन और कैरियर पर प्रभाव” विषय पर चर्चा की गई। यह कार्यशाला विशेष रूप से एमएससी के छात्रों के लिए आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार और सभी संकाय सदस्य शामिल हुए। प्रो. राकेश कुमार ने रैगिंग के हानिकारक प्रभावों पर एक व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. पंकज कुमार एवं संचालन शोधार्थी मनदीप कौर ने किया।
पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता में आशिमा कपूर को प्रथम, चेवुरी नागा राजू को द्वितीय तथा अक्षिता-दिव्या राणा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के सप्त सिंधु परिसर के इतिहास विभाग में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए स्पर्श तथा स्वयं से जुड़ें विषयों पर ऑनलाइन माध्यम से लेक्चर का आयोजन किया गया। लेक्चर में मुख्य वक्ता प्रो. सूर्या रश्मी रावत रहीं। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की स्पर्श समिति से जुड़ें अन्य सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. कंवर चन्द्रदीप सिंह, विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग ने की।
वहीं हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के शाहपुर परिसर में रसायन एवं रसायन विज्ञान विभाग में एंटी-रैगिंग पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का उद्देश्य नए छात्रों के साथ किसी भी प्रकार की रैगिंग को रोकना और इसके गंभीर परिणामों के बारे में जागरूकता फैलाना रहा, जिसमें 20 छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर छात्रों को यह भी विश्वास दिलाया गया कि अगर वे रैगिंग का शिकार होते हैं, तो विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी पूरी सहायता करेगा। इसके अलावा, यह भी बताया गया कि अगले सप्ताह रैगिंग विरोधी सप्ताह के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन गतिविधियों में सभी छात्र भाग ले सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।