नेशनल फोटो प्रतियोगिता में रोमांचिता चौधरी रही प्रथम

WhatsApp Channel Join Now
नेशनल फोटो प्रतियोगिता में रोमांचिता चौधरी रही प्रथम


नेशनल फोटो प्रतियोगिता में रोमांचिता चौधरी रही प्रथम


धर्मशाला, 16 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा रेनबो इंटरनेशनल स्कूल, नगरोटा बगवां में तीन दिवसीय इंडियन एसोसिएशन फिजिक्स टीचर्स के 38वें वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ किया गया, जिसमें विभिन्न राज्यों से शिक्षक और विद्यार्थी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. पी. बंसल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और एस.सी. गोयल विशिष्ट अतिथि रहे।

इस अवसर पर प्रोफेसर पी. के. आहलूवालिया की पुस्तक 'एन इंजबल ऑफ़ सराउंड फिजिक्स' का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नेशनल अन्वेषिका नेटवर्क ऑफ़ इंडिया 2024 के जूनियर वर्ग की परीक्षा में रत्नाबाई बालबाई जूनियर कॉलेज ऑफ़ साइंस, मुलुंड के अरहूम गांधी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, ओबरा के आकाश ने द्वितीय स्थान और कैनेडियन इंटरनेशनल स्कूल, बैंगलोर की तेजल मनुगुरू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फिजिक्स के क्षेत्र में चेन्नई के प्रो. टीएस नटराजन, चंडीगढ़ के प्रोफेसर एम.एस. मारवा और प्रोफेसर के.के. खुशवाह को प्रो. श्रॉफ और हंस मेडल फॉर फिजिक्स एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

नेशनल फोटो प्रतियोगिता में रोमांचिता चौधरी ने प्रथम, मालविका नायक ने द्वितीय और आस्था पी. शिंदे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही, सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली के ऋतुराज चाहर, भास्कराचार्य कॉलेज दिल्ली के आनंद, आई. आई. एस. जी. बैंगलोर के ध्रुव आलोक शाह और कनिष्क तथा प्रेसीडेंसी लेज कोलकाता के सौम्या दास को एन.जी.पी.ई. 2024 गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, एन.सी.ई.डब्ल्यू.पी. 2024 में दिव्या गुप्ता को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय और रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस वार्षिक सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस.पी. बंसल ने कहा कि आज के युवा शोधार्थी विज्ञान के क्षेत्र में नई खोजों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय में छात्र और शिक्षक विज्ञान से संबंधित शोध कार्यों में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं, जिससे ज्ञान का विस्तार हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story