सीयू और आईएमआई स्विट्जरलैंड के बीच होगा एमओयू

WhatsApp Channel Join Now
सीयू और आईएमआई स्विट्जरलैंड के बीच होगा एमओयू


धर्मशाला, 25 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय और स्विटजरलैंड के इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (आईएमआई) के मध्य होने जा रहे करार को लेकर बुधवार को एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल और आईएमआई स्विट्जरलैंड के निदेशक व चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रो. गैविन कैल्डवेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

यह बैठक हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला तथा इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के बीच होने वाले एमओयू को लेकर आयोजित की गई।

बैठक के दौरान कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि गत दिनों उन्होंने अपने यूरोप प्रवास के दौरान विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों का दौरा किया। उनमें शिक्षा की गुणवत्ता और किस प्रकार से संकाय और विद्यार्थियों का आदान-प्रदान इन प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ किया जाए इसके बारे में चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय जल्द ही स्विट्जरलैंड के इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने जा रहा है जिसकी आधिकारिक बैठक आज ऑनलाइन माध्यम से की गई। इस दौरान समझौता ज्ञापन के निमित विभिन्न औपचारिकताओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में प्रोफेसर बंसल ने कहा कि विश्वविद्यालय और ऐसे प्रतिष्ठित संस्थानों के बीच द्वैत डिग्री प्रोग्राम को शुरू करना भी इसका एक मुख्य उद्देश्य है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को एक साथ दो डिग्रियां करने का अवसर भी प्रदान होगा जो उनके लिए निकट भविष्य में काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

बैठक में केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के पर्यटन विभाग के अधिष्ठाता प्रो. सुमन शर्मा, विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष नाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग की अधिष्ठाता प्रो. सुषमा रेवाल सहित सहायक आचार्य डॉ. हरीश गौतम, डॉ. देवाशीष साहू तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story