हिमाचल के दो युवा क्रिकटरों का एनसीए कैम्प के लिए चयन
धर्मशाला, 14 मार्च (हि.स.)। नेशनल क्रिकेट एकेडमी एनसीए में अंडर 16 बॉयज में हिमाचल के दो युवा क्रिकटरों का चयन हुआ है। एनसीए में अंडर-16 बॉयज के हाई परफॉर्मेंस कैंप में चयनित इन क्रिकेटरों में सोलन जिला के नौनिहाल और सिरमौर जिला के जपनीत शामिल हैं। नौनिहाल को 13 मई से छह जून तक बैंगलौर में होने वाले एनसीए कैंप के लिए चयन मिला है। जबकि सिरमौर जिला के जपनीत सिंह को 19 से 15 मई तक मुंबई में होने वाले कैंप में चयन मिला है। उक्त दोनों ही एचपीसीए के खिलाडिय़ों का अंडर-16 कैंप में चयन होने से खेल प्रतिभा को ओर निखारने का मौका मिलेगा।
खिलाडिय़ों की एनसीए कैंप में रवाना होने से पहले फिजिकल फिटनैस जांच की जाएगी, इसके बाद ही उन्हें कैंप में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा।
उधर, एचपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि खिलाडिय़ों का चयन होना खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि अन्य खिलाडिय़ों को भी बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान कर तैयार किया जा रहा है, जिससे वह अपने खेल को निखार कर आगे बढ़ सकें।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।