विश्व कप के मैचों के सफल आयोजन के लिए एचपीसीए ने जताया इंद्रुनाग का आभार

WhatsApp Channel Join Now
विश्व कप के मैचों के सफल आयोजन के लिए एचपीसीए ने जताया इंद्रुनाग का आभार


धर्मशाला, 29 अक्टूबर (हि.स.)। अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के पांच मैचों के सफल आयोजन के लिए रविवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एचपीसीए ने इंद्रुनाग मंदिर पंहुचकर उनका आभार जताया। इस दौरान एचपीसीए के पदाधिकारियों ने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा बाबा इंद्रूनाग से इसी तरह अपना आर्शीवाद बनाए रखने की प्रार्थना की।

उन्होंने धर्मशाला में विश्व कप के हुए पांच मैचों के दौरान मौसम साफ रखने के लिए इंद्रूनाग का आभार जताया। इस दौरान एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार, कोषाध्यक्ष विक्रम ठाकुर तथा निदेशक संजय शर्मा और विजय भंडारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि एचपीसीए के पदाधिकारियों ने मैचों से पूर्व इंद्रुनाग देव से मैचों के सफल आयोजन और बारिश न होने की बीते 27 सितम्बर को प्रार्थना की थी। धर्मशाला में होने वाले किसी भी मैच से पूर्व एचपीसीए द्वारा बारिश के देवता इंद्रुनाग के दर में पूजा अर्चना कर मैचों के सफल आयोजन के लिए प्रार्थना की जाती है।

उधर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि इंद्रुनाग देव ने मैचों के सफल आयोजन के लिए अपना आर्शीवाद दिया था तथा उनके आर्शीवाद से ही सभी पांच मैच सफलपूर्वक सम्पन्न हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story