धर्मशाला स्टेडियम में 25 अप्रैल को होगा चयनित गेंदबाजों का फाइनल ट्रायल

धर्मशाला स्टेडियम में 25 अप्रैल को होगा चयनित गेंदबाजों का फाइनल ट्रायल
WhatsApp Channel Join Now
धर्मशाला स्टेडियम में 25 अप्रैल को होगा चयनित गेंदबाजों का फाइनल ट्रायल




धर्मशाला, 22 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा टेलेंट हंट प्रोग्राम के तहत चयनित फास्ट व स्पिन बॉलर्स के लिए फाइनल ट्रायल का आयोजन 25 अप्रैल को धर्मशाला स्टेडियम में किया जाएगा। गौरतलब है कि 15, 17, 19 व 21 मार्च को गुम्मा, सुंदरनगर, ऊना और नगरोटा में आयोजित ट्रायल में कुल 49 गेंदबाजों का चयन किया गया, जिनका फाइनल ट्रायल 25 अप्रैल को एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में होगा।

एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि फाइनल ट्रायल 25 अप्रैल को सुबह नौ बजे से एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में लिया जाएगा। परमार ने बताया कि गुम्मा में आयोजित ट्रायल में 12 फास्ट व पांच स्पिनर्स, नगरोटा ट्रायल में 10 फास्ट और तीन स्पिनर्स, ऊना ट्रायल में चार फास्ट व पांच स्पिनर्स, जबकि नगरोटा ट्रायल में दो फास्ट व आठ स्पिनर बॉलर्स का चयन किया गया है। जिनका फाइनल ट्रायल 25 अप्रैल को एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story