धर्मगुरु दलाई लामा की लंबी आयु के लिए होगा प्रार्थना सभा का आयोजन
धर्मशाला, 16 सितंबर (हि.स.)। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की लंबी उम्र के लिए 18 सितंबर को मैक्लोडगंज स्थित मुख्य बौद्ध मठ चुगलाखंग में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। तिब्बती वुमेन संगठन और डलहौजी और लहासा जिलों के पूर्व स्कूली छात्रों द्वारा इस प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। 18 सितंबर बुधवार को सुबह 8:30 प्रार्थना सभा शुरू होगी जो कि 10:00 बजे तक चलेगी। इस दौरान धर्मगुरु दलाई लामा की लंबी आयु और उनके स्वस्थ जीवन को लेकर चुगलाखंग बौद्ध मठ में प्रार्थना की जाएगी।
गौरतलब है कि धर्मगुरु दलाई लामा की लंबी आयु और उनके स्वस्थ जीवन के लिए समय-समय पर विभिन्न तिब्बती संगठनों सहित विदेश में उनके अनुयायियों द्वारा इस तरह की प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाता है। अहम बात यह है कि धर्मगुरु दलाई लामा खुद भी इस प्रार्थना सभा में मौजूद रहेंगे। हालांकि बीते दिनों धर्मगुरु दलाई लामा के घुटनों की सर्जरी अमेरिका में हुई है जिसके बाद वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, बावजूद इसके धर्मगुरु इस प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने के लिए मौजूद रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।