धर्मगुरु दलाई लामा ने मुख्यमंत्री बनने पर उमर अब्दुल्ला को दी बधाई
धर्मशाला, 17 अक्टूबर (हि.स.)। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री बनने पर उमर अब्दुल्ला को बधाई पत्र भेजा है। दलाई लामा ने जम्मू कश्मीर के यूनियन टेरिटरी बनने के बाद पहली बार हुए आम चुनाव में उमर अब्दुल्ला को उनकी पार्टी और एलायंस की जीत के लिए भी बधाई दी है। दलाई लामा ने कहा कि वह अब्दुल्ला परिवार को तीन पीढियों से जानते आए हैं। उन्होंने उमर अब्दुल्ला को शुभकामनाएं देते हुए जम्मू कश्मीर के लिए बेहतर कार्य करने और वहां के लोगों की आकांक्षाओं में पर खरा उतरने के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ उनका काफी करीबी रिश्ता रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।