एक माह के प्रवास के बाद बोधगया से धर्मशाला लौटे धर्मगुरु दलाई लामा

एक माह के प्रवास के बाद बोधगया से धर्मशाला लौटे धर्मगुरु दलाई लामा
WhatsApp Channel Join Now
एक माह के प्रवास के बाद बोधगया से धर्मशाला लौटे धर्मगुरु दलाई लामा


धर्मशाला, 22 जनवरी (हि.स.)। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा सोमवार को बोधगया में एक महीने के लंबे प्रवास के बाद धर्मशाला लौट आए। धर्मगुरु के स्वागत में तिब्बतियों सहित स्थानीय लोगों और उनके अन्य अनुयायी मौजूद रहे। सभी उनका जोरदार स्वागत किया।

गग्गल हवाई अड्डे पर उतरने पर, परमपावन दलाई लामा का स्वागत सिक्योंग पेन्पा सेरिंग, डिप्टी स्पीकर डोलमा सेरिंग तेखांग, धर्मशाला तिब्बती निपटान अधिकारी कुंचोक मिग्मार और धर्मशाला स्थित विभिन्न तिब्बती गैर सरकारी संगठनों के अन्य प्रतिनिधियों ने किया। इस बीच, सैकड़ों तिब्बती और स्थानीय लोग तिब्बती आध्यात्मिक नेता का स्वागत करने के लिए औपचारिक सफेद स्कार्फ और धूप लिए हुए, हवाई अड्डे से परमपावन के निवास तक सड़कों पर खड़े थे।

बोधगया में अपने प्रवास के दौरान, परम पावन दलाई लामा ने भिक्षुओं और तिब्बती, हिमालयी, स्थानीय लोगों और विभिन्न समुदायों के आम लोगों सहित भक्तों और अनुयायियों को शिक्षाओं, सशक्तिकरण और दीक्षाओं की एक श्रृंखला प्रदान की। इससे पहले, परम पावन दलाई लामा ने सिक्किम सरकार के अनुरोध पर गंगटोक में बोधिसत्वों की सैंतीस प्रथाओं पर शिक्षण प्रदान किया था, जिसके बाद पश्चिम बंगाल में सालुगाड़ा स्थित सेड-ग्यूड मठ में सामान्य शिक्षण दिया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story