पीएचसी स्तर तक एंटी स्नेक विनम की उपलब्धता की जाए सुनिश्चित : डॉ राजेश गुलेरी

WhatsApp Channel Join Now
पीएचसी स्तर तक एंटी स्नेक विनम की उपलब्धता की जाए सुनिश्चित : डॉ राजेश गुलेरी


धर्मशाला, 11 सितंबर (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने कहा कि सांप के काटने की घटनाओं को देखते हुए जिला कांगड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक एंटी विनम की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि लोगों को सही समय पर उपचार मिल सके। उन्होंने यह बात बुधवार को जिला कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

बैठक का संचालन करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद ने जिला कांगड़ा में चल रही गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में सर्वप्रथम मुख्यचिकित्सा अधिकारी द्वारा डॉ बीएमओ ब्लाक भवारना डॉ नवीन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने विशेष रूप से सरकार के निर्देशानुसार खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि जिला के सभी पीएचसी स्तर तक एंटी स्नेक विनम की उपलब्धता स्वास्थ्य संस्थानों में सुनिश्चित करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी की जान बचाई जा सके।

इस बैठक में मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। मासिक समीक्षा बैठक के दौरान डॉ गुलेरी ने सभी ब्लॉक के स्वास्थ्य कार्यक्रमों का अवलोकन किया तथा चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम लोगों के साथ अपना व्यवहार नरम रखें। डॉ राजेश गुलेरी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर चलने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रम को जमीन स्तर पर उतारना अत्यन्त आवश्यक है। डॉ गुलेरी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को सुदृढ बनाने पर जोर दिया। डॉ गुलेरी ने कहा कि एंटीरेबीज दवाईयां, स्वास्थ्य संस्थानों में सुनिश्चित करें। इस बैठक में डॉ गुलेरी ने आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित करने के लिए भी बीएमओ को दिशा निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story