राज्यपाल ने धर्मपत्नी संग कांगड़ा के शक्तिपीठों पर नवाया शीश
धर्मशाला, 07 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अपने कांगड़ा दौरे के दौरान सोमवार को जिला के शक्तिपीठों के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद रहीं।
नवरात्रि के चलते राज्यपाल ने कांगड़ा में पहले मां बज्रेश्वरी मंदिर और बाद में माता ज्वालामुखी मंदिर में माथा टेका। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के कुशलक्षेम और राज्य की खुशहाली की कामना की। पूजा अर्चना कर उन्होंने देवियों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिरों के पुजारियों ने उन्हें विशेष पूजा अर्चना करवाई।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।