गांधी जयंती पर स्कूली बच्चों ने पढ़ा सत्य और अहिंसा का मूल मंत्र
धर्मशाला, 2 अक्टूबर (हि.स.)।
धर्मशाला के साथ लगते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कस्बा नरवाना में गांधी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक में हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल बलविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि हमें महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलने की कोशिश करनी चाहिए। उनके दिए गए सत्य और अहिंसा के मूल मंत्र को अपनाना चाहिए और नशे पर दिए गए उनके संदेश को आत्मसात करना चाहिए। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना होगा, तभी महात्मा गांधी जी के प्रति हमारी सच्ची सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर बच्चों ने अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। बच्चों ने पेंटिंग प्रति पेंटिंग बनाकर अपना हुनर दिखाया। भाषण प्रतियोगिता में वंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि खुशी दूसरे स्थान और तन्वी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में वंशिका, अंकित अदिति, एलिजा, सिमरन, दिव्या, अर्णव, आंसू ,कार्तिक, तनिष्क और रजत ने भी भाग लिया।
बच्चों ने नशे के खिलाफ नाटक पेश कर संदेश दिया, कि नशे से किस तरह से दूर रहा जा सकता है। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल बलविंदर सिंह गुलेरिया, प्रवक्ता बंसीलाल, संदीप कुमार, अमित कुमार, मंजू बाला, अनुपमा, अजय कुमार, दिनेश, कमलेश शर्मा,अजीब गुलेरिया मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।