बेरोजगारों के साथ कांग्रेस सरकार ने किया धोखा : नेहरिया

बेरोजगारों के साथ कांग्रेस सरकार ने किया धोखा : नेहरिया
WhatsApp Channel Join Now
बेरोजगारों के साथ कांग्रेस सरकार ने किया धोखा : नेहरिया


धर्मशाला, 21 फरवरी (हि.स.)। पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने प्रदेश सरकार पर बेरोजगार युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर धोखा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेरोजगारों से पांच साल में पांच लाख नौकरी का वायदा करके सत्ता में आई लेकिन कांग्रेस अब इस वायदे से भी यू टर्न ले रही है।

बुधवार को जारी एक प्रेस बयान में पूर्व विधायक ने कहा कि एक साल में कांग्रेस ने प्रदेश में कोई नई भर्ती नहीं की है, जबकि कांग्रेस ने चुनावों के समय वायदा किया था कि पांच साल में पांच लाख नौकरी सरकार देगी, पहली ही मन्त्रीमंडल की बैठक में एक लाख नौकरी की घोषणा की थी, जबकि अब पांच साल में एक लाख नौकरी की बात कर रही है।

पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस ने बेरोजगारों का मुर्ख बनाया है। बेरोजगार जीओए आईटी भर्ती उम्मीदवार धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही। कांग्रेस ने जो ततपरता अपने चहेतों को सरकार में एडजस्ट करने में दिखाई थी, वैसी ही ततपरता भर्ती आयोग को बनाने में दिखानी चाहिये थी, जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता। लेकिन एक साल से चयन आयोग कार्य नहीं कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story