अब जनता भी कहने लगी, बागी और दागी विधायक नहीं चलेंगे : देवेंद्र जग्गी
धर्मशाला, 11 मार्च (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं नगर निगम धर्मशाला के पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि अब तो जनता भी बागी विधायकों को लेकर कहने लगी है कि बागी और दागी विधायक नहीं चलेंगे। देवेंद्र जग्गी नगर निगम धर्मशाला की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर महिलाओं के लिए कम्यूनिटी हॉल कोतवाली बाजार धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने पार्टी के खिलाफ जाकर सरकार को गिराने का काम किया है, जिसकी प्रदेश कांग्रेस निंदा करती है। देवेंद्र जग्गी ने कहा कि जनता का कहना है कि हमने विधायक को चुनकर भेजा था, लेकिन विधायक अपनी पार्टी के खिलाफ जा रहे हैं, इसी को लेकर चर्चाएं चल रही हैं कि छह विधायकों ने पार्टी के साथ गलत किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह प्रदेश हिम में काम कर रहे हैं और पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। धर्मशाला ब्लाक कांग्रेस कमेटी को पार्टी ने भंग कर दिया है। पुराने कार्यकर्ताओं जो कि पिछले चार से पांच दशक से कार्य कर रहे हैं, उन्हें ब्लाक कांग्रेस में आगे लाया जाएगा। लोकसभा चुनावों को लेकर सीएम के लगातार कांगड़ा जिला के दौरे को लेकर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी गारंटियां पूरी कर रही है और गारंटियों बारे जनता को अवगत करवाने के लिए सीएम सुक्खू प्रदेश के सभी जिलों के दौरे भी कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।