21 जनवरी से तीन दिवसीय कांगड़ा दौरे पर आएंगे जयराम ठाकुर

WhatsApp Channel Join Now
21 जनवरी से तीन दिवसीय कांगड़ा दौरे पर आएंगे जयराम ठाकुर


धर्मशाला, 19 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 21 जनवरी से कांगड़ा जिला के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक अपने दिल्ली दौरे के बाद जय राम ठाकुर 21 जनवरी को गग्गल एयरपोर्ट पंहुचेंगे। इसके पश्चात नगरोटा बगवां और धर्मशाला में मंडल बैठकों की अध्यक्षता करेंगे, जबकि 22 जनवरी को वे हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के 16वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के साथ धर्मशाला शहरी मंडल की बैठक लेंगे।

अपने दौरे के अंतिम दिन 23 जनवरी को वह कांगड़ा में जयंती मंडल और ब्रजेश्वरी मंडल की बैठकों में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story