संशोधित : नेता प्रतिपक्ष दो दिन देहरा में प्रचार को देंगे धार, एक दर्जन चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित
धर्मशाला, 01 जुलाई (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो दिन देहरा में जमकर प्रचार करेंगे। जय राम दो और तीन जुलाई को देहरा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए उतर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक दर्जन चुनावी सभाओं को संबोधित कर प्रचार को धार देंगे।
नेता प्रतिपक्ष इस दौरान देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत दो जुलाई को नंदपुर, गुलेर, सकरी, मसरूर तथा भटेड़ जबकि तीन जुलाई को खेरियां, वंगोली, हरिपुर, वनखंडी तथा दरकाटा में चुनाव प्रचार करेंगे।
प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी विश्वचक्षु ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर दो दिनों तक देहरा में ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे। नेता प्रतिपक्ष इस दौरान एक दर्जन चुनावी सभाओं को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में हॉट सीट बन चुकी देहरा में कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर चुनावी मैदान में भाजपा प्रत्याशी को टक्कर दे रही है वहीं दूसरी ओर भाजपा भी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही है। पहली बार बतौर भाजपा प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे होशियार सिंह इससे पहले दो बार के निर्दलीय विधायक देहरा से चुने गए हैं जबकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं। मुख्यमंत्री के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है। अपनी धर्मपत्नी को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री पूरा जोर लगा रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस के बड़े नेताओं सहित मंत्री और अन्य विधायकों ने देहरा में डेरा डाला हुआ है।
उधर जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आ रहा है दोनों ही दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए मैदान में उतर चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।