पालमपुर में तीन संपत्तियों को करवाया खाली, वन भूमि में 338 वर्ग मीटर कब्जा हटाया

WhatsApp Channel Join Now
पालमपुर में तीन संपत्तियों को करवाया खाली, वन भूमि में 338 वर्ग मीटर कब्जा हटाया


धर्मशाला, 23 अप्रैल (हि.स.)। जिला पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों द्वारा अपराध व अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में बुधवार को नशा तस्करों द्वारा पालमपुर के बिंद्रावन में कब्जाई गई 338 वर्ग मीटर भूमि से कब्जा हटाया गया। इस कार्रवाई को डीएफओ पालमपुर की अगुवाई में अंजाम दिया गया। विभाग की ओर से बिंद्रावन में इस तरह की तीन संपत्तियों को खाली करवाया गया। जिन लोगों ने इन सरकारी संपत्तियों पर कब्जा किया था, उनके और उनके परिवार के खिलाफ जोगिंद्रनगर व पालमपुर पुलिस थाना में विभिन्न आठ मामले दर्ज हैं, जिनमें से अधिकतर एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज किए गए हैं।

अपराधियों ने स्वीकारा, किए थे कब्जे

पालमपुर के बिंद्राबन क्षेत्र में खाली करवाई गई तीन संपत्तियों के संबंध में अपराधियों ने अपने अवैध कब्जे को स्वीकार किया था। संबंधित भूमि वन विभाग की थी और इसलिए डीएफओ पालमपुर द्वारा कार्यवाही शुरू की गई थी। उचित प्रक्रिया के बाद कुल 338 वर्ग मीटर सरकारी भूमि खाली कराई गई है।

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि अपराधियों द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे को हटाने की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से और संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी की गई। जिला पुलिस भविष्य में भी ऐसी बेदखली प्रक्रियाओं सहित अवैध गतिविधियों से संबंधित सभी पहलुओं पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story