ऑल इंडिया शहीद दुर्गामल्ल-दल बहादुर फुटबाल टूर्नामेंट : कांगड़ा ने गढ़वाल राइफल्स और रिज़र्व बैंक ने जम्मू को हराया
धर्मशाला, 30 अप्रैल (हि.स.)। धर्मशाला के नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस मैदान में चल रहे ऑल इंडिया शहीद दुर्गामल्ल-दल बहादुर मेमोरियल गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो अहम मुकाबले खेले गए। दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यातिथि के रूप में डीआईजी विनोद कुमार थापा ने शिरकत की। दूसरे दिन पहला मुकाबला जिला कांगड़ा फुटबॉल संघ और 16 गढ़वाल राईफ्लस के बीच खेला गया। जिसमें कांगड़ा की टीम की ओर से पंकज और साहिल ने दो गोल दागकर 2-1 से मैच अपने नाम किया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब साहिल ने अपने नाम किया, जिन्हें सम्मानित भी किया गया।
वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मुंबई व परम फुटबॉल क्लब जम्मू के बीच खेला गया। जिसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मुंबई की टीम ने 2-0 से अपने नाम किया। इसमें मुंबई की ओर से उत्कर्ष को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान आयोजन समीति के अध्यक्ष मेजर हेमंत गुंरग, महासचिव विजय शमशेर भंडारी, फुटबॉल एसोसिएशन कांगड़ा के अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।