धौलाधार की पहाड़ियों पर सीजन का पहला हल्का हिमपात

WhatsApp Channel Join Now
धौलाधार की पहाड़ियों पर सीजन का पहला हल्का हिमपात


धौलाधार की पहाड़ियों पर सीजन का पहला हल्का हिमपात


धर्मशाला, 6 अक्टूबर (हि.स.)।प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। बीती रात कांगड़ा घाटी में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। वहीं धौलाधार की पहाड़ियों पर इस मौसम का पहला हल्का हिमपात हुआ है जिससे मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है। हालांकि रविवार को दिन में धूप खिली हुई है बावजूद इसके ठंडी हवाओं का एहसास हो रहा है।

गौर हो कि पिछले दिनों से मौसम साफ रहने के कारण घाटी में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही लेकिन बीती रात अचानक मौसम के करवट बदलने से सर्दियों वाली ठंडक का एहसास होने लगा है। उधर मौसम के इस मिजाज से किसान बेशक थोड़ा निराश हैं क्योंकि अभी धान सहित अन्य मौसमी फसलों की कटाई का काम चल रहा है। वहीं अब मौसम की इस करवट के बाद सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story