22 जनवरी को देश में फिर मनाई जाएगी दीवाली : नेहरिया
धर्मशाला, 16 जनवरी (हि.स.)। पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि 22 जनवरी को देश में एक बार फिर दीवाली होगी। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में हर वर्ग उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे धार्मिक स्थलों के स्वछता अभियान के तहत मंगलबार को कचहरी अड्डा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने स्थानीय लोगों के साथ सफाई की। साथ ही महिलाओं ने भजन-कीर्तन भी किया।
पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर धार्मिक स्थलों में सफाई अभियान छेड़ा गया है, जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अभियान के साथ कई लोग उनके साथ जुड़ रहे हैं। युवाओं और महिलाओं में खासा उत्साह है। अयोध्या में 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी, तो देशवासी अपने-अपने घरों में दीवाली मनायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान के साथ सभी वर्ग के लोग उत्साह के साथ जुड़ रहे हैं। मंगलवार को अभियान के साथ नगर निगम धर्मशाला वार्ड नंबर-आठ के पार्षद अनुज धीमान, बुद्धिजीवी वर्ग सहित अन्य शामिल लोग शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र
/उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।