10वीं और जमा दो की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य सात अप्रैल से होगा शुरू

WhatsApp Channel Join Now
10वीं और जमा दो की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य सात अप्रैल से होगा शुरू


धर्मशाला, 03 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित 10वीं और जमा दो की बोर्ड परीक्षाओं से सम्बन्धित उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का प्रथम चरण सात अप्रैल से आरम्भ हो रहा है। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु जिन परीक्षकों ने नियुक्ति के लिये सहमति दी है उन परीक्षकों के अपॉइंटमेंट लेटर स्कूल की यूजर आईडी में कल शुक्रवार को उपलब्ध करवा दिए जाएगें।

बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में दसवीं कक्षा के अंग्रेजी, हिंदी, साइंस, गणित तथा कंप्यूटर साइंस विषयों जबकि जमा दो के हिंदी, गणित, फिजिक्स, राजनीति शास्त्र तथा अर्थशास्त्र विषयों के मूल्यांकन का कार्य आरम्भहो रहा है।

उन्होंने प्रदेश के समस्त स्कूल प्रमुखों को सूचित किया है कि वे सात अप्रैल को उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य हेतु अपने अधीनस्थ अध्यापकों को मूल्यांकन कार्य के लिए भारमुक्त करें तथा नियुक्त अध्यापकों को निर्देशित करें कि वे इस दिन स्थल मूल्यांकन केन्द्रों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story